MP NEWS : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एयर कार्गो फोरम इंडिया के वार्षिक सम्मेलन (Air Cargo forum India annual conclave) में कहा है कि मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति (देश के मध्य में इसका अवस्थित होना) एवं विकसित अधोसंरचना (Infrastructural Connectivity) को देखते हुए मध्यप्रदेश में दिल्ली की तरह एयर कार्गो हब बनने की पूरी संभावना है
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश भारत के दिल (मध्य) में स्थित है जो कि भारत के विभिन्न क्षेत्रों को किसी भी अन्य क्षेत्र से जोड़ने के लिए एकदम उपयुक्त है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में सड़क, रेलवे, मेट्रो और एक्सप्रेस-वे का घना जाल बिछाया जा रहा है और भविष्य में इसे और अधिक गति देने की योजना है
प्रदेश में पहले से ही मौजूद है समुचित हवाई अधोसंरचना
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एयर कार्गो फोरम इंडिया के वार्षिक कॉन्क्लेव-2024 में मध्य प्रदेश में हवाई कनेक्टिविटी के संबंध में भी जानकारी दी साथ ही उन्होंने बताया कि अब प्रदेश में हवाई यातायात एवं कार्गो की सुविधाओं का विस्तार भी लगातार किया जा रहा है। प्रदेश के सातों एयरपोर्ट (इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर आदि) में कार्गो की बहुत संभावना है जो प्रदेश के विकास को और अधिक गति देगा
कईं हवाई सेवा संबंधी योजनाओं का प्रदेश में पहले से ही हो रहा है
मुख्यमंत्री जी ने बताया कि मध्यप्रदेश भारत का एकमात्र ऐसा राज्य है जहां अंतर्राज्यीय वायु सेवा (Inter-state Air service) प्रारंभ की गई है।प्रदेश में पीएम-श्री एयर एम्बुलेंस सेवा (PM Shri air ambulance service) शुरू की गई है, जिसमें सक्षम व्यक्तियों के अलावा आयुष्मान कार्ड धारकों को भी इस सेवा का लाभ मिल रहा है। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा (heli-service) की शुरूआत वायु परिवहन के साथ-साथ एयर कार्गो के लिए भी वरदान साबित होगी
मध्यप्रदेश में एयर कार्गो हब
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में एयर कार्गो हब के निर्माण के परिणाम स्वरूप कईं लाभ प्राप्त होंगे, जैसे–संसाधनों का उचित दोहन, व्यापार में वृद्धि, रोजगार के अवसरों का सृजन, इज ऑफ़ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में सुधार आदि। भविष्य में मध्यप्रदेश को व्यापार का केंद्र बनाने के लिए “फ्यूचर रेडी मध्यप्रदेश” नाम से डेस्क भी तैयार किया गया है
कृषि के विकास में भी होगा सहायक
मध्यप्रदेश की आर्थिक विकास गति 20% से अधिक है और कृषि विकास की दर भी लगभग 25% के करीब है। कृषि संबंधी अधोसंरचना के विकास में भी सहायता मिलेगी जिससे अंततः कृषक कल्याण को बढ़ावा मिलेगा।हाल ही में प्रस्तुत किए गए प्रदेश के बजट में पिछले बजट के मुकाबले 16% अधिक आवंटन किया गया है जो कि अत्यंत उल्लेखनीय वृद्धि है
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश में एयर कार्गो के माध्यम से 6 अरब डॉलर मूल्य के उत्पादों का परिवहन होता है जिसे बहुत ही कम समय में और अधिक बढ़ाया जा सकता है और इसका सीधा लाभ प्रदेश के विकास को तीव्र गति देने में किया जा सकता है। अतः इस दृष्टि से एयर कार्गो उद्योग के लिए मध्यप्रदेश में अपार संभावनाएं है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एयर कार्गो उद्योग को प्रदेश के विकास में सहभागी बनने और प्रदेश में निवेश बढ़ाने के उद्देश्य से उद्योगपतियों को प्रदेश में निवास करने के लिए भी आमंत्रित किया
मुख्यमंत्री जी ने ‘Skilling Manual’ नामक पुस्तक का भी किया विमोचन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एयर कार्गो फोरम इंडिया (Air cargo forum India) द्वारा प्रकाशित ‘स्किलिंग मैन्युअल’ (Skilling Manual) नाम की पुस्तक का विमोचन किया, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एयर कार्गो फोरम इंडिया टास्क पिलर्स: स्किल डेवलपमेंट, नॉलेज एंड रिसर्च, डिजिटल ऑटोमेशन, गो ग्रीन, डोमेस्टिक एयर कार्गो, प्रोसेस सिंपलिफिकेशन, ब्रांडिंग, पॉलिसी एडवोकेसी और इवेंट मैनेजमेंट जैसी विभिन्न श्रेणियों के तहत हर क्षेत्र के दिग्गजों को भी सम्मानित किया
यहाँ भी पड़े –MP NEWS : मध्य प्रदेश की 5 महत्वपूर्ण खबरें लाडली बहनों से लेकर किसानो तक बजट 2024, देख ताजा खबरें
mpkinews.org मैं आपका स्वागत है इस वेबसाइट में हम आपको मध्य प्रदेश की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे धन्यवाद