MP News। MP update। MP latest news। MP CM। MP Cabinet decisions। Ladli bahna yojna News। MP। Mohan yadav। Govt of MP। MP govt schemes। MP government।
प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा द्वारा हाल ही में भोपाल में अयोध्या- भोपाल बायपास स्थित एक नए अस्पताल (सिग्मा हॉस्पिटल) का उद्घाटन किया गया। इस अस्पताल की ओपनिंग के दौरान उन्होंने कईं महत्त्वपूर्ण बातों पर प्रकाश डाला, जैसे–
उन्होंने कहा कि अब अस्पताल में ऐसे लोग जो अनाथ और असहाय हैं और किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो उन्हें नि:शुल्क उपचार की सुविधा दी जायेगी। उन्होंने कहा कि यह अत्यन्त पुण्य का कार्य है और में बहुत सौभाग्यशाली हूं जो मुझे यह कार्य करने का अवसर मिला। उनका मानना है कि यह अस्पताल समाज के हित में एक अनुकरणीय पहल है।
श्री देवड़ा ने अस्पताल प्रबंधक और चिकित्सकों को इस पहल के लिए अनंत शुभकामनाएं और बधाई दी साथ ही इस नेक कार्य में भागीदारी करने के लिए उनका धन्यवाद भी किया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पताल खुलने से इस क्षेत्र के लोगों के उपचार के लिए सुगम और अच्छी चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सकेगी जिससे प्रदेश का हेल्थ इंडिकेटर्स में प्रदर्शन भी सुधरेगा और जनकल्याण के बढ़ावा मिलेगा।
गौरतलब है कि इस अवसर पर प्रदेश सरकार में पिछड़ा वर्ग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने भी कईं अच्छी बातें बताई, उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए और हम सब मिलकर यह प्रयास करेंगे कि यह अस्पताल समाज के लिए एक मिशाल बने और अधिक से अधिक लोगों की यहां सेवा हो सके।श्रीमती गौर ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य समाज के हर वर्ग को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपल्ब्ध कराना है, और मुझे उम्मीद है इस नेक कार्य में सिग्मा अस्पताल अपना प्रमुखता से योगदान देगा।
साथ ही अस्पताल प्रबंधक ने अस्पताल से संबंधित कुछ महत्त्वपूर्ण जानकारियां भी मीडिया से साझा की, उन्होंने बताया कि अस्पताल में कुल 100 बेड सहित सभी तरह की अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इस कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, राज्य मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने अस्पताल परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौध-रोपण भी किया।
यह भी पढ़े : Ladli Behna Yojana 2024 : आज मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाडली बहनों को दिया रक्षाबंधन उपहार साथ में 15वीं किस्त जारी
mpkinews.org मैं आपका स्वागत है इस वेबसाइट में हम आपको मध्य प्रदेश की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे धन्यवाद