MP News : बैंगलोर में अयोजित इन्वेस्ट मध्यप्रदेश सत्र के दौरान प्रदेश को मिले करोड़ों के निवेश प्रस्ताव–बेंगलुरू में आयोजित इन्वेस्ट मध्यप्रदेश सत्र (invest madhya pradesh session) के अंतर्गत इन्वेस्टमेंट अर्पोच्यूनिटिज इन मध्यप्रदेश के इंटरेक्टिव सत्र (interactive session on investment opportunities in Madhya Pradesh) में प्रदेश में लगभग 3200 करोड़ रूपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, और इन प्रस्तावों के परिणामस्वरूप इससे प्रदेश में लगभग 7 हजार रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
अनेकों मल्टी नेशनल कंपनियों ने रखे अपने-अपने प्रस्ताव
गूगल क्लाउड ने कुशल कार्यबल को बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश में स्टार्टअप हब और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (start up hub and centre of excellence)की स्थापना का प्रस्ताव दिया है।
प्रसिद्ध अमेरिकन कंपनी एन वीडिया (Nvidia) ने मध्यप्रदेश को ‘भारत की इंटेलिजेंस राजधानी’ (intellegence capital of India) के रूप में स्थापित करने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार करने का सुझाव दिया है।
तेजस विमान का निर्माण करने वाली भारतीय कंपनी हिन्दुस्तान ऐरोनाटिक्स लिमिटेड से मध्यप्रदेश में रक्षा संबंधी उद्योग की स्थापना के संबंध में चर्चा हुई है, उम्मीद है जल्द ही मध्य प्रदेश में रक्षा संबंधी उद्योगों की भी स्थापना होगी।
इसके साथ ही इन्वेस्ट मध्यप्रदेश सत्र कार्यक्रम में नैसकॉम (Nasscom ), कनफ़ेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (CII ), आइएसा, एक्लिना, टाई, सीआईएमआई (CIMI ), कसिआ, फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (FIEO), एपेरल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (AEPC )और फेडरेशन ऑफ कर्नाटक चैम्बर ऑफ कॉमर्स (FKCC ) के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
सकारात्मक रहा यह दौरा, जल्द ही दिखेंगे अच्छे परिणाम
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया कि यह दौरा निवेश की दृष्टि से सकारात्मक रहा। मध्यप्रदेश और कर्नाटक दोनों राज्यों में व्यवसाय के लिए अच्छा वातावरण है। कर्नाटक के व्यापार, व्यवसाय और उद्योग संचालकों को अपनी व्यवसायिक गतिविधियों को और अधिक विस्तार देने के लिए स्थान मिले, इसी उद्देश्य से कर्नाटक में इन्वेस्ट मध्यप्रदेश कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बेंगलुरू में प्राप्त निवेश प्रस्तावों के सकारात्मक परिणाम 28 अगस्त को ग्वालियर में होने वाली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में दिखने की उम्मीद है।
दुनियाभर के देशों के प्रतिनिधि हुए थे कार्यक्रम में शामिल
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि इन्वेस्ट मध्यप्रदेश कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया, स्विट्जरलैंड, इटली और फ्रांस के उद्यमियों के साथ-साथ ब्रिटेन के उप उच्चायुक्त और फिनलैंड, पोलैंड, कंबोडिया, मोरक्को, पेरू, ट्यूनीशिया, नामीबिया, स्पेन के मानद वाणिज्यिक दूत शामिल हुए।
इन्वेस्ट मध्यप्रदेश में 500 से अधिक प्रतिभागियों ने की भागीदारी
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया कि कार्यक्रम में कर्नाटक सहित आसपास के राज्यों के 500 से अधिक प्रतिभागियों ने भागीदारी की। इनमें लैप इंडिया, रिलायंस कंज्यूमर, डीएचएल ग्लोबल, टेक महिंद्रा, माइक्रोसॉफ्ट, केनेस टेक्नोलॉजी, किर्लोस्कर सिस्टम्स सहित 30 से अधिक प्रमुख उद्योगपतियों से मध्य प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए वन-टू-वन मीटिंग भी आयोजित की गई।
MP News : MP में जनजातीय युवाओं के स्वरोजगार व विकास के लिए ये 3 योजनाएं चलाई जा रही हैं
mpkinews.org मैं आपका स्वागत है इस वेबसाइट में हम आपको मध्य प्रदेश की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे धन्यवाद