MP Ayush Vibhag Bharti 2024 : 22 जिलों में कुल 213 पदों को भरने की मिली है स्वीकृति– मध्य प्रदेश की जनता को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध मोहन सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में आयुष पद्धति के तहत चिकित्सा सुविधाओं को विस्तार देने के उद्देश्य से आयुष विभाग ने प्रदेश के 22 जिलों के एलोपैथी चिकित्सालयों में एकीकृत आयुष विंग संचालन हेतु कुल 213 विभिन्न पदों को स्वीकृति प्रदान की है।
विभिन्न जिलों में इन पदों की मिली है स्वीकृति
प्राप्त जानकारी के अनुसार विभिन्न पदों को स्वीकृत प्रदान की गई है, इनमें प्रदेश के अलीराजपुर, आगर मालवा, रीवा, अनूपपुर, ग्वालियर, अशोकनगर, भिंड, कटनी, उमरिया, बैतूल, भोपाल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, धार, मुरैना, सतना, शहडोल, सिंगरौली, उज्जैन, सागर एवं निवाड़ी सहित 22 जिलों के लिए 22 आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ, 8 जिलों के लिए 8 होम्योपैथी चिकित्सा विशेषज्ञ, 7 यूनानी चिकित्सा विशेषज्ञ, 21 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, 8 होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी, 8 यूनानी चिकित्सा अधिकारी आदि के कुल 213 पद स्वीकृत किए गए हैं।
इनके अलावा निम्नलिखित अन्य पदों को भी मिली है स्वीकृति
प्रदेश के अलीराजपुर, आगर मालवा, रीवा, अनूपपुर, ग्वालियर, भिंड, कटनी, सिंगरौली, अशोकनगर, सागर एवं निवाड़ी सहित 21 जिलों के लिए 21 आयुर्वेद फार्मासिस्ट के पद स्वीकृत किए गए हैं। साथ ही इन जिलों में 42 पंचकर्म तकनीशियन के पदों के सृजन की भी स्वीकृति प्राप्त हुई है। 8 जिलों के लिए 8 होम्योपैथी कंपाउंडर/फार्मासिस्ट के पद स्वीकृत किए गए हैं। 8 जिलों के लिए 8 यूनानी कंपाउंडर/फार्मासिस्ट के पद सृजन की भी स्वीकृति दी गई है। इन जिलों में कुल 16 आई.बी.टी. तकनीशियन के पदों का भी सृजन किया गया है। अलीराजपुर, रीवा, अनूपपुर, अशोकनगर, भिंड, कटनी, भोपाल, बुरहानपुर, खंडवा, धार, मुरैना, शहडोल, उज्जैन, सागर एवं निवाड़ी सहित 22 जिलों के लिए 22 बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता
(औषधालय सेवक) एवं 22 अंशकालीन स्वच्छक (पीटीएस) पदों के सृजन की भी स्वीकृति दी गई है। इन पदों के सृजन से प्रदेश के कुछ युवाओं को जो इन पदों पर नियुक्त होने की योग्यता रखते हैं, रोजगार का एक अच्छा अवसर मिलेगा। जैसे ही इन पदों का आधिकारिक विज्ञापन जारी होगा उसकी जानकारी हम आपको एक अपडेटेड ब्लॉग के माध्यम से उपलब्ध करा देंगे।
mpkinews.org मैं आपका स्वागत है इस वेबसाइट में हम आपको मध्य प्रदेश की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे धन्यवाद