Madhya Pradesh news : MP update l MP ki news l Madhya Pradesh news l MP CM l Mohan Yadav l Bhopal news l Jabalpur news l clean air survey 2024 l Breaking news l trending now l
हाल ही में केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा देश के उन शहरों की सूची जारी की है जहां की हवा सबसे स्वच्छ है, अर्थात वहां पर प्रदूषण का स्तर अन्य शहरों की तुलना में बेहद कम है। केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2024’ में जबलपुर ने देशभर के 131 शहरों को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल किया है।
जबलपुर को मिली बड़ी सफलता
इस नवीन सर्वे के अनुसार मध्य प्रदेश की संस्कारधानी के नाम से मशहूर जबलपुर को बड़ी सफलता मिली है, अब वह मध्य प्रदेश में प्रदूषण की दृष्टि से सबसे साफ हवा वाला शहर बन गया है। गौर करने वाली बात यह है कि इस सर्वे के अनुसार भारत के सबसे स्वच्छ शहर ‘इन्दौर’ का प्रदर्शन इसमें कुछ खास नहीं रहा है और यही कारण है कि इस सर्वे में इंदौर को अच्छी रैंक भी प्राप्त नहीं हुई है। जबलपुर को मिली इस उपलब्धि से महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, निगमायुक्त प्रीति यादव सहित अन्य अधिकारी काफी उत्साहित हैं।
जबलपुर को मिले 100 प्रतिशत अंक
जबलपुर को वायु गुणवत्ता में पिछले वर्ष की तुलना में 27 प्रतिशत से अधिक का सुधार करने पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा एयर क्लीन प्रोग्राम में 100 प्रतिशत अंक दिए गए हैं।
सूरत को मिला पहला स्थान
इस सर्वे में पहले स्थान पर गुजरात का लोकप्रिय शहर ‘सूरत’ है, जबकि जबलपुर ने पूरे भारत भर में किए गए इस सर्वे में देश का दूसरे सबसे स्वच्छ वायु वाले शहर होने का गौरव प्राप्त किया है।
अच्छे प्रदर्शन के लिए जबलपुर को जयपुर मे मिलेगा सम्मान
सात सितंबर को जयपुर में आयोजित होने वाले एक समारोह में महापौर और निगमायुक्त को इस प्रदर्शन के लिए सम्मान दिया जाएगा। जबलपुर के सार्थक प्रयासों के बदलें शहर के नागरिकों को बड़ा सम्मान दिया जाएगा और उन्हें उनके सार्थक प्रयासों के बदले एक करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि भी प्राप्त होगी।
इन संगठित प्रयासों से मिली जबलपुर सफलता
केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2024’ द्वारा यह जानकारी दी गई कि जबलपुर द्वारा अपने प्रदर्शन में किए गए इस अप्रत्याशित सुधार के कईं कारण है, जिनमें ठोस अपशिष्ट का बेहतर प्रबंधन, सड़क की धूल का नियंत्रण, निर्माण गतिविधियों से निकले कचरे का वैज्ञानिक निस्तारण, वाहनों द्वारा होने वाले उत्सर्जन पर नियंत्रण, औद्योगिक अपशिष्ट उत्सर्जन में कमी करना, जन जागरूकता अभियानों को बेहतर तरीके से चलाना, प्रदूषण के प्रति जन जागरूकता को बढावा देना आदि।
यहां भी पड़े <> MP NEWS : केंद्रीय कैबिनेट ने किसानों के लिए 7 नई कृषि परियोजनाओं को दी मंजूरी, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जताया आभार
mpkinews.org मैं आपका स्वागत है इस वेबसाइट में हम आपको मध्य प्रदेश की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे धन्यवाद