MP Breaking News : मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार, 13 अगस्त को ‘महिला उद्यमी सम्मेलन’ सह रक्षाबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश की महिला उद्यमियों से संवाद करेंगे। गौरतलब है कि सम्मेलन में प्रदेश की 800 से भी अधिक महिला उद्यमी बहनें शामिल होंगी। सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री श्री चेतन्य कुमार काश्यप कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण क्षेत्रीय टीवी न्यूज चैनल और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर किया जायेगा।
भोपाल कन्वेंशन सेंटर में होगा कार्यक्रम
मध्य प्रदेश सरकार में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री (MSME minister) श्री चेतन्य कुमार काश्यप ने जानकारी दी है कि भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में होने वाले इस कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री प्रदेश की महिला उद्यमियों द्वारा संचालित करीब 80 से अधिक उद्योगों का लोकार्पण करेंगे और साथ ही 10 से अधिक उद्योगों का भूमिपूजन भी करेंगे।
मुख्यमंत्री जी को राखी भी बांधेंगी लाड़ली बहनें
मंत्री श्री काश्यप ने यह बताया कि सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की जा चुकी है और आयोजन में सभी व्यवस्थाएं बहनों के अनुकूल रखी जाएंगी। साथ ही इस महिला उद्यमी सम्मेलन के दौरान प्रदेश की लाड़ली बहनें माननीय मुख्यमंत्री जी को बहने राखी भी बांधेंगी।
कार्यक्रम के तहत होंगी निम्नलिखित गतिविधियां
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री श्री काश्यप ने बैठक में बताया गया कि कार्यक्रम के दौरान कईं अलग अलग गतिविधियों का अयोजन भी किया जाना है, जैसे– महिला उद्यमियों की सफलता और स्टार्टअप पर केंद्रित लघु फिल्म का प्रसारण किया जाएगा, मुख्यमंत्री जी के साथ महिला उद्यमी अपने व्यवसाय संबंधी अनुभवों को भी साझा करेंगी, मुख्यमंत्री जी महिला उद्यमियों को प्रतीकात्मक रूप से कुछ ऋण वितरित करेंगे।
महिला सशक्तिकरण है इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य
मंत्री श्री काश्यप ने बताया कि मध्य प्रदेश की संवेदनशील सरकार यूं तो हर वर्ग के विकास को लेकर संकल्पित हैं, मगर महिला सशक्तिकरण हमारे मुख्य लक्ष्यों में शामिल है। और इसी संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान तीन-तीन सफल महिला स्टार्ट-अप के साथ महिला संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा अपने फेलो उद्यमियों के साथ अनुभव साझा किए जाएंगे।
कार्यक्रम में कईं संगठन भी दर्ज कराएंगे अपनी भागीदारी
महिला उद्यमी सम्मेलन में मध्यप्रदेश एसोसिएशन ऑफ वूमेन इंटरप्राइजेज (AWE), फिक्की (FICCI), सीआईआई का इंडियन वूमेन नेटवर्क (IWNCII), लघु उद्योग भारती, बी.आई.सी.बी.आई. (BICBI), पीएचडी चेंबर (PHD Chamber), बी.एन.आई. (BNI) और आईएम स्टार्ट-अप संगठन (IM start-up organisation) जैसे अनेकों संगठनों की महिला उद्यमी और पदाधिकारी शामिल होंगे।
mpkinews.org मैं आपका स्वागत है इस वेबसाइट में हम आपको मध्य प्रदेश की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे धन्यवाद