MP News : अग्रदूत पोर्टल हुआ लॉन्च, अब MP के लोगों तक आसानी से पंहुचेगी सरकारी योजनाओं की जानकारी

MP News : MP NEWS । MP Update । MP CM । Agradoot portal । अग्रदूत पोर्टल, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया “अग्रदूत पोर्टल” को लांच मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार पारदर्शिता के साथ नागरिकों तक पहुंच बनाने एवं लाभार्थियों तक विभिन्न सरकारी योजनाओं संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए संचार क्रांति का बेहतर उपयोग कर रही है। इसी कड़ी के अंतर्गत आज (24 जुलाई, 2024 ) मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रालय में जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार किए “अग्रदूत पोर्टल” को लाँच किया है।

क्या है अग्रदूत पोर्टल

मध्यप्रदेश सरकार के जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार किया गया अग्रदूत पोर्टल लक्षित समूह तक सिंगल क्लिक में सूचनाएं प्रसारित करने का कार्य करेगा। अग्रदूत पोर्टल द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के टारगेट ऑडियंस तक विभिन्न महत्वपूर्ण सूचनाएं पहुंचाई जा सकेंगी। पोर्टल के माध्यम से त्रि-स्तरीय रिव्यू के बाद संदेश लोकप्रिय मोबाइल मैसेजिंग एप व्हाट्सअप पर शेयर किया जाएगा एवं इसके माध्यम से एक साथ मल्टी मीडिया मैसेज ( ग्राफिक्स, टैक्स्ट, लिंक, वीडियो) भी शेयर किए जा सकेंगे। इस पोर्टल के माध्यम से नागरिकों तक आसानी से सूचनाएं पहुंचाई जा सकेंगी जो e-governance की दिशा में एक मजबूत कदम होगा।

अग्रदूत पोर्टल की विशेषताएँ

अग्रदूत पोर्टल सूचना क्रांति के क्षेत्र में मध्य प्रदेश सरकार की एक अभिनव पहल है, इसके द्वारा कम समय में लक्षित नागरिकों तक पहुँच बनाई जा सकेगी। WhatsApp के माध्यम से इस पोर्टल पर कईं कार्य संपन्न किए जा सकते हैं, जैस– सूचना का प्रसार, व्यापक संचार, समग्र डेटाबेस का उपयोग, सिंगल क्लिक आधारित, यूजर फ्रेंडली, त्रि-स्तरीय अनुमोदन आदि। अग्रदूत पोर्टल द्वारा प्रदेश के नागरिकों तक भेजी गई जानकारियाँ फ़िल्टर की जा सकती हैं। उन्हें श्रेणी अनुसार विभाजित कर मैसेज या सूचनाएं भेजी जा सकेंगी, जैसे उम्र, लिंग, जाति, धर्म, व्यवसाय, विकलांगता, जिला/ स्थानीय निकाय/ क्षेत्र के अनुरूप चयनित कर जानकारी भेजी जा सकेंगी।

सूचना ही शक्ति है” को सार्थक करेगा अग्रदूत पोर्टल

ध्यान देने वाली बात यह है कि किसी भी राज्य के जनसंपर्क विभाग द्वारा नागरिकों की सुविधा एवं त्वरित सूचनाओं के लिए इस तरह की अभिनव पहल पहली बार की गई है। “सूचना ही शक्ति है” के मंत्र को सार्थक करने वाला अग्रदूत पोर्टल अपने आप में एक सराहनीय पहल है। इससे प्रदेश के नागरिक हर तक प्रत्येक सूचनाओं की सुगमता से पंहुच सुनिश्चित की जा सकेगी।

अग्रदूत पोर्टल से पहला मैसेज लाड़ली बहनों को दिया गया

अग्रदूत पोर्टल की लांचिग के अवसर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा पहला मैसेज लाडली बहनों को संबोधित करते हुए भेजा गया। इस मैसेज में बहनों के लिए मुख्यमंत्री द्वारा एक शुभ संदेश भेजा गया। साथ ही सावन में रक्षाबंधन के शगुन स्वरूप 1 अगस्त को लाडली बहनों के खातों में ₹250 अंतरित करने संबंधी जानकारी भी दी गई।

MP Board Supplementary Result 2024 : आ गया रिजल्ट 10वीं 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट, देखें डायरेक्ट लिंक

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment

WhatsApp Icon