MP News : देवास में होगा अखिल भारतीय उद्यमी सम्मेलन, 6 अगस्त को मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ

MP News। MP update। MP latest news। MP CM। MP Cabinet decisions। Ladli bahna yojna News। MP। Mohan yadav। Govt of MP। MP govt schemes। MP government। Bhartiya udhyami sammelan। MSME विभाग के सहयोग से होगा यह कार्यक्रम– 6 अगस्त को मध्य प्रदेश में औद्योगिक दृष्टि से प्रसिद्ध देवास में अखिल भारतीय उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह सम्मेलन एमएसएमई (MSME– Micro, Small and Medium enterprises) विभाग के सहयोग से लघु उद्योग भारती मध्यप्रदेश द्वारा 6 अगस्त 2024 को आयोजित किया जाएगा।

डॉ. मोहन यादव भी रहेंगे उपस्थित

अखिल भारतीय उद्यमी सम्मेलन का शुभारम्भ मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। साथ ही मध्य प्रदेश सरकार में एमएसएमई मंत्री (MSME minister) श्री चेतन्य काश्यप भी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से संबोधन देंगे। इस सम्मेलन के मुख्य वक्ता डॉ. कृष्ण गोपाल होंगे।

युवाओं और महिलाओं पर होगा अधिक फोकस

अखिल भारतीय उद्यमी सम्मेलन में केन्द्र सरकार के एमएसएमई विभाग के सहयोग से महिलाओं और युवाओं पर केंद्रित तीन दिवसीय स्वयं सिद्धा इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर 2024 (swayam siddha India industrial fair 2024) का भी आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को मध्य प्रदेश में आयोजित करने का उद्देश्य यहां औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है। इससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर मिल सकेंगे, साथ ही वे युवा जो किसी उद्यम को शुरु करने का जोखिम लेने की क्षमता रखते हैं उन्हें विभिन्न सरकारी सहायता भी प्रदान की जाएगी; ताकि वे रोजगार की आस रखने वालों की जगह रोजगार प्रदान करने वाले बन सकें। इस समागम में 3000 से अधिक प्रतिभावान उद्यमी भाग ले रहे है, जिसमें लगभग 300 भारत के अन्य राज्यों से भी है।

सम्मेलन के साथ स्वयं सिद्धा प्रदर्शनी का भी होना है आयोजन

सम्मेलन में एमएसमएई विभाग के सचिव एवं उद्योग आयुक्त डॉ. नवनीत मोहन कोठारी नीतियों और योजनाओं पर प्रजेन्टेशन देंगे। इस उद्यमी सम्मेलन सम्मेलन के समानांतर ही स्वयं सिद्धा प्रदर्शनी का आयोजन भी 5 से 7 अगस्त तक सुबह 10:30 बजे से रात्रि 8 बजे के बीच किया जाएगा। इसमें 100 से ज्यादा प्रदर्शन किए जाएंगे। यह प्रदर्शनी भी युवाओं के लिए एक अच्छा मौका होगी। इसके माध्यम से वे अपने आप को विभिन्न लोगों के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे।

MP latest news: प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत प्रदेश के 7307 गांवों को मिलेंगे 20-20 लाख रुपए

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment

WhatsApp Icon