MP News : केंद्रीय कैबिनेट के इस फैसले से मध्य प्रदेश को होगा बहुत लाभ, मुख्यमंत्री ने जताया आभार

MP News : केंद्र सरकार पूरे देश की लॉजिस्टिक्स क्षमता में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में केन्द्रीय केबिनेट द्वारा देश भर में लॉजिस्टिक्स की दक्षता में सुधार करने, सड़को पर भीड़भाड़ को कम करने, रोड़ कनेक्टिविटी को बेहतर करने, और यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखकर सड़को के निर्माण हेतु कुल 50,655 करोड़ रुपए की पूंजी लागत से 936 किमी लंबाई की 8 महत्वपूर्ण राष्ट्रीय हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर परियोजनाओं को मंजूरी दी है।

यह परियोजनाएं इन क्षेत्रों के विकास को बढ़ावा देंगी और साथ ही वहां के नागरिकों के लिए भी नए अवसरों का द्वार खोलेंगी। यह पहल देश में लॉजिस्टिक्स दक्षता को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगी, सड़कों से भीड़भाड़ को कम करेगी और पूरे देश में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी। इसके परिणामस्वरूप आर्थिक विकास को भी प्रोत्साहन मिलेगा और देश के विभिन्न क्षेत्रों के बीच यात्रा और व्यापार को सुगम बनाया जा सकेगा।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

मध्यप्रदेश और खासकर ग्वालियर जिले को मिलेगा बड़ा लाभ

केंद्रीय कैबिनेट द्वारा मंजूर 8 राष्ट्रीय हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर परियोजनाओं में मध्य प्रदेश के लिए सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट 6-लेन आगरा-ग्वालियर राष्ट्रीय हाई-स्पीड कॉरिडोर है। यह हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर 88 किलोमीटर लंबा होगा और इसकी लागत 4,613 करोड़ रुपए होने का अनुमान है। इसे पूंजी लागत के साथ बिल्ड-ऑपरेट-ट्रांसफर (BOT) मोड पर विकसित किया जाएगा।

आगरा-ग्वालियर यात्रा समय में होगी कमी

ऐसा अनुमान है कि इस परियोजना से आगरा और ग्वालियर के बीच यात्रा का समय में काफ़ी कटौती आएगी और यह 50% तक कम होगा। यह हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर मौजूदा 4-लेन राष्ट्रीय राजमार्ग की यातायात क्षमता को लगभग 2 गुना से भी अधिक बढ़ाने में सहायक होगा। यह कॉरिडोर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों, जैसे– ग्वालियर, चित्रकूट, ओरछा, झांसी आदि के बीच कनेक्टिविटी को भी बढ़ाएगा जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और यहां के लोकल निवासियों को रोज़गार प्राप्त होगा।

परियोजना विवरण

6 लेन एक्सेस-नियंत्रित आगरा-ग्वालियर ग्रीनफील्ड हाई-वे (6 lane access controlled Agra-Gwalior Greenfield Highway) उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश राज्यों को आपस में कनेक्ट करेगा। इसमें मौजूदा आगरा-ग्वालियर खंड NH 44 पर ओवर-ले मजबूती और अन्य सड़क सुरक्षा और सुधार कार्य भी शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया

प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय कैबिनेट द्वारा 6 लेन आगरा-ग्वालियर राष्ट्रीय हाई-स्पीड कॉरिडोर की परियोजना स्वीकृत करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय मंत्रिमंडल को बहुत धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा, देश के केंद्र स्थित राज्य के रूप में मध्य प्रदेश को इस 6 लेन आगरा-ग्वालियर राष्ट्रीय हाई-स्पीड कॉरिडोर परियोजना से कईं लाभ होंगे और यहां के बुनियादी ढांचे में सुधार होगा साथ ही प्रदेश को आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह परियोजना देश के बुनियादी ढांचे को भी मजबूती प्रदान करेगी साथ ही हमारे देश की अवसंरचना विकास को नए आयाम देने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी। परियोजना का उद्देश्य राष्ट्रीय परिवहन ढांचे को मजबूत बनाना और आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करना है। जिससे इस क्षेत्र के हर एक नागरिक को लाभ और वह सशक्त हो सके।

MP News : विश्व बैंक द्वारा 1210 करोड़ रु. के सहयोग से मध्यप्रदेश में होगा 10 विभिन्न परियोजनाओं पर कार्य

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment

WhatsApp Icon