MP ki news l MP update l MP CM l MP government l Govt Schemes l Hindi news l Madhya pradesh govt l Mohan Yadav l MP news update l MP scheme update l super 100 yojana l
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शुरू की गई थी सुपर-100 योजना- मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा सुपर-100 योजना प्रारंभ की गई थी। इस योजना के माध्यम से कक्षा 10 वी में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को देश के प्रतिष्ठित व्यवसायिक संस्थानों में प्रवेश मिलता है।
10वीं बोर्ड परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को मिलता है लाभ-
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई कि इस योजना का लाभ सभी छात्र- छात्राओं को नहीं मिलता है, केवल वे छात्र ही इस सुपर-100 योजना का लाभ ले सकते हैं जिनके 10 वी बोर्ड परीक्षा में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक आए हों।
इन विद्यालयों में दिया जाता है विद्यार्थियों को प्रशिक्षण-
प्रशिक्षण देने की व्यवस्था इंदौर के शासकीय मल्हार आश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और भोपाल के शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में की गई है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्रशिक्षण के लिए विद्यार्थियों से कोईं शुल्क नहीं लिया जाता है।
सुपर-100 योजना के माध्यम से पिछले वर्ष 600 से भी अधिक विद्यार्थियों को मिला था लाभ-
इंदौर के शासकीय मल्हार आश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 12 वी में गणित, जीव विज्ञान, क्लैट आदि संकायों में लगभग 300 विद्यार्थियों को विभिन्न सरकारी संस्थानों में प्रवेश हेतु कोचिंग दिलाई गई। इसी स्कूल में कक्षा 11 वी में गणित, जीवन विज्ञान, क्लैट आदि संकायों के विभिन्न विद्यार्थियों को भी प्रशिक्षण दिलाया गया।
भोपाल के शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी कक्षा 12 वीं में गणित, जीव विज्ञान एवं क्लैट संकाय के लगभग 300 विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग दिलाई गई। इसी विद्यालय में कक्षा 11 वीं में गणित, जीव विज्ञान और क्लैट संकायों में भी कईं विद्यार्थियों को कोचिंग दिलाई गई।
इस योजना से कईं विधार्थियों को मिली है सफलता-
स्कूल शिक्षा विभाग की सुपर-100 योजना काफ़ी लाभदायक सिद्ध हुई है। इसके माध्यम से पिछले वर्ष कईं विद्यार्थियों का अलग अलग परीक्षाओं में चयन हुआ है, जैसे- जेईई मेन्स (JEE Mains) में 27, जेईई एडवांस (JEE Advanced) में 5, नीट (NEET) में 38 तथा सीए फाउंडेशन (CA Foundation) में 22 विद्यार्थी, इस प्रकार पिछले वर्ष इस योजना के माध्यम से लगभग 100 विद्यार्थी विभिन्न परीक्षाओं में सफल हुए थे।
mpkinews.org मैं आपका स्वागत है इस वेबसाइट में हम आपको मध्य प्रदेश की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे धन्यवाद