MP NEWS : कोयम्बटूर में MP को मिला करोड़ों का निवेश प्रस्ताव, इससे युवाओं को मिलेगा रोजगार

MP NEWS : 25 जुलाई 2024 को तमिलनाडु के प्रसिद्ध औधोगिक नगर कोयम्बटूर में आयोजित “इंटरेक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अर्पोच्यूनिटिज इन मध्यप्रदेश” (interactive session on investment opportunities in Madhya Pradesh) नामक समिट में मध्य प्रदेश में निवेश हेतु कईं औधोगिक इकाइयों ने अपना इंटरेस्ट दिखाया है और करोड़ों रुपए के निवेश प्रस्तावों पर स्वीकृति भी दी है इंटरेक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अर्पोच्यूनिटिज इन मध्यप्रदेश की निम्नलिखित उपलब्धियां रहीं

1200 से भी अधिक प्रतिनिधियों ने भागीदारी

इस सेशन में 20 से अधिक स्थानीय औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता कर मध्य प्रदेश में निवेश हेतु रुचि दिखाई, इनमें मुख्य रूप से त्रिपुर एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन (TEA), द सदर्न इंडियन मिल्स एसोसिएशन (SIMA), द साउथ इंडिया स्पिनर्स एसोसिएशन (SISPA), इण्डियन कॉटन फेडरेशन (ICF), द सदर्न इंडिया इंजीनियरिंग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (SIEMA), अपैरल एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल (AEPC), इण्डियन टेक्सप्रेनर्स फेडरेशन (ITF) आदि प्रमुख थे।

सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा प्रोजेक्ट्स की प्रस्तुति

इंटरेक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अर्पोच्यूनिटिज इन मध्यप्रदेश के इस सेशन में मध्य प्रदेश के विभिन्न विभागों, जैसे– औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन (DIPIP), पर्यटन, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME), साइंस एंड टेक्नोलॉजी (S and T) विभाग आदि द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाओं पर प्रेजेन्टेशन दिए गए। इस सेशन के दौरान कई प्रमुख उद्योगपतियों, जैसे– शक्ति ग्रुप, लक्स इंडस्ट्रीज़, बॉश्च सॉफ्टवेर, वंडरला हॉलीडेज़ सहित 30 से अधिक प्रमुख उद्योगपतियों के साथ निवेश के लिए चर्चा की गई।

लगभग 3500 करोड़ रूपए के निवेश प्रस्ताव मिले

प्रदेश में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए लगभग 3500 करोड़ रूपए से भी अधिक के निवेश प्रस्ताव हुए मंजूर इससे प्रदेश के करीब 10 हजार युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

कईं MOU (memorandum of understanding) भी किए गए साइन

(अ). मध्य प्रदेश सरकार एवं साउथ इंडिया मिल्स एसोसिएशन (SIMA) के मध्य कपास की खेती को बढ़ाने एवं रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) पर नॉलेज शेयरिंग हेतु समझौता हुआ।

(ब). राज्य सरकार एवं इंडियन कॉटन कारपोरेशन के बीच मध्य प्रदेश में एफआईएस (FIS) कॉटन के उत्पादन एवं इसके रकबे को विस्तारित देने के लिए ज्ञान के आदान प्रदान (knowledge sharing) हेतु एमओयू हुआ।

(स). मध्य प्रदेश सरकार एवं त्रिपुर एक्सपोर्ट एसोसिएशन के बीच प्रदेश में स्किल्ड मैनपॉवर (skilled manpower) की उपलब्धता को बढाने एवं टैक्सटाइल क्लस्टर को मध्य प्रदेश में स्थापित करने एवं सफल बनाने के लिए नॉलेज शेयरिंग संबंधित एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया।

MP News : अग्रदूत पोर्टल हुआ लॉन्च, अब MP के लोगों तक आसानी से पंहुचेगी सरकारी योजनाओं की जानकारी

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment

WhatsApp Icon