MP News : Khedapati Hanuman Lok, जल्द ही 100 करोड़ की लागत से भोपाल में बनेगा श्री खेड़ापति हनुमान लोक कॉरिडोर

MP News : Khedapati Hanuman Lok,। MP update। MP latest news। MP CM। MP Cabinet decision। MP। Mohan yadav। Govt of MP। MP govt schemes। MP government।Hanuman lok corridor Bhopal। भोपाल में बनेगा श्री हनुमान लोक कॉरिडोर– मध्य प्रदेश सरकार ने भोपाल को एक और सौगात दी है, भोपाल में स्थित प्रसिद्ध श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर के पास ‘श्री खेड़ापति हनुमान लोक’ कॉरिडोर बनने जा रहा है, और इसी संबंध में प्रदेश सरकार में सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग जी द्वारा निर्माण स्थल का निरीक्षण किया गया।

मंत्री श्री सारंग ने स्थल का निरीक्षण करते हुए इस क्षेत्र में स्थित छोला दशहरा मैदान को सर्व सुविधा युक्त विकसित करने हेतु विभिन्न अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रस्तावित कार्यों के क्रियान्वयन में कम से कम विस्थापन हो, साथ ही श्रद्धालुओं व व्यवसायियों की पूर्ण सुविधा का भी सख्ती से ध्यान रखा जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि तय समय सीमा में कार्य को पूरा किया जाए और सभी आवश्यक औपचारिकताएं तत्काल पूर्ण कर ली जानी चाहिए।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि नगरवासियों की आस्था के एक प्रमुख केंद्र की इस गौरवपूर्ण विरासत का विस्तृत रूपांकन स्थल की गरिमा के अनुरूप होना चाहिए। मंदिर के पास स्थित दशहरा मैदान में वर्षा जल निकासी तथा आवागमन के लिए पर्याप्त प्रबंध किए जाने के भी निर्देश दिये।

100 करोड़ रुपए होगी योजना की प्रारंभिक लागत

शहर का यह सबसे प्राचीनतम मंदिर सदियों से भोपालवासियों की आस्था का केंद्र है। केंद्र सरकार के ध्येय, ‘विरासत भी और विकास भी’ के के साथ शहर की सबसे प्राचीन विरासत श्री खेड़ापति हनुमान जी के मंदिर को भव्य स्वरूप देने तथा श्रद्धालुओं को समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए श्री खेड़ापति हनुमान लोक का प्राथमिक प्लान तैयार हो चुका है। मंत्री श्री सारंग ने कहा कि इस कार्य को लोक निर्माण विभाग तथा नगर निगम भोपाल के द्वारा शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा और मुझे उम्मीद है हम इसे तय समय से भी पहले पूरा करेंगे। योजना की प्रारंभिक लागत लगभग रु. 100 करोड़ आने का अनुमान है, जिसमें से 25 करोड़ रु. की राशि के कार्य प्रथम चरण में ही प्रारंभ किए जा रहे है।

21 एकड़ में बनेगा श्री खेड़ापति हनुमान कॉरिडोर

महाकाल लोक और अन्य कॉरिडोर की तर्ज पर बन रहे हनुमान लोक कॉरिडोर को लगभग 21 एकड़ में बनाया जाएगा। बेहद विशाल रूप में तैयार किए जा रहे इस कॉरिडोर की प्लानिंग पूरी हो गई है और जल्द ही इसे धरातल पर उतारा जाएगा। निर्माण कार्य के दौरान छोला दशहरा मैदान व मंदिर परिसर के बीच से ट्रैफिक को पूरी तरह से बंद किया जाएगा।

मंदिर परिसर में विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर होगा कार्य

मंत्री श्री सारंग ने बताया कि मंदिर परिसर को संवारने के कार्य में राजस्थान के व्हाइट मार्बल का उपयोग किया जाएगा, मंदिर को प्राचीन वास्तुशिल्प की नागर शैली के अनुरूप निर्मित किया जाना प्रस्तावित है। मंदिर प्रांगण मे ही श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु सुगम कॉरिडोर तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। लगभग 1 एकड़ में स्थित मंदिर परिसर को संवारने के साथ ही दशहरा मैदान के खुले रूप को संरक्षित रखते हुए दर्शक दीर्घा, विहंगम दीर्घ मंच, रावण दहन स्थल, सार्वजानिक कार्यक्रमों हेतु अधोसंरचना तथा सुंदर काण्ड को दर्शाता हुआ भव्य गरिमायुक्त कॉरिडोर का निर्माण प्रस्तावित है।

कॉरिडोर से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर और पर्यटन

मंत्री श्री सारंग ने यह भी बताया कि मंदिर परिसर के दर्शक दीर्घा के नीचे 100 से अधिक विविध आकारों की दुकानों का निर्माण भी किया जाएगा, जिससे क्षेत्र के निवासियों की आवश्यक जरूरतें भी पूरी हो सकेंगी। इसके साथ साथ क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे और भविष्य में यह क्षेत्र पर्यटकों के लिए आकर्षण का भी एक प्रमुख केंद्र होगा।

MP News : रक्षाबंधन से पहले लाड़ली बहनों के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव का एक और गिफ्ट, एक हज़ारों में मेरी बहना है’

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment

WhatsApp Icon