केंद्रीय कैबिनेट : MP NEWS : MP update l MP ki news l MP CM l PM Modi l Cabinet decisions l Farmer welfare Schemes l Latest update l प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाने के उद्देश्य से कुछ बड़ी घोषणाएं की गई है। किसानों को अधिक लाभ देने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत एक बड़ी रकम देने का निर्णय लिया गया है।
लगभग 14 हज़ार करोड़ रुपए की 7 परियोजनाओं को मिली केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी
केंद्रीय कैबिनेट द्वारा किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया गया है। 2 सितंबर 2024 को हुई कैबिनेट मीटिंग में लगभग 14 हज़ार करोड़ रुपये की लागत वाली सात प्रमुख कृषि परियोजनाओं को मंजूरी दी।
कैबिनेट ने किसानों की आय बढ़ाने और कृषि क्षेत्र में स्थायित्व लाने के उद्देश्य से निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं
डिजिटल कृषि मिशन– इसके अंतर्गत किसानों की आय बढ़ाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), बिग डेटा एनालिसिस (Big Data Analysis) और रिमोट सेंसिंग (Remote Sensing) जैसी आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि, “हमने सफल पायलट प्रोजेक्ट्स के आधार पर 2,817 करोड़ रुपए के डिजिटल कृषि मिशन की शुरुआत की है। यह मिशन कृषि के लिए डिजिटल अवसंरचना का निर्माण करेगा, जो किसानों की जिंदगी को नई तकनीकी ऊंचाइयों पर ले जाएगा।
खाद्य और पोषण सुरक्षा को लेकर 3,979 करोड़ रुपए की लागत से 6 प्रमुख स्तंभों पर आधारित कार्यक्रमों को शुरू किया जाएगा, जो 2047 तक जलवायु-संवेदनशील फसल विज्ञान को बढ़ावा देगा।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के तहत कृषि शिक्षा के आधुनिकीकरण हेतु 2,291 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा, इसके माध्यम से डिजिटल बुनियादी ढांचे और नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार पाठ्यक्रम में सुधार किया जाएगा और उन्हें हमारी आज की जरूरतों के अनुसार बनाया जाएगा।
दुग्ध उत्पादन के मामले में भारत पहले स्थान पर है, मगर हमारे देश में उत्पादकता बहुत कम है, इसी को ध्यान में रखते हुए पशुधन स्वास्थ्य और उत्पादन के लिए 1,702 करोड़ रुपए आवंटित करने का निर्णय किया गया है।
हमारे देश में बागवानी के विकास को बढ़ावा देने और इस क्षेत्र में अधिक से अधिक प्रतिभावान किसानों को लाने के लिए लगभग 860 करोड़ रुपए का आवंटन किया है।
प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन के लिए केंद्रीय कैबिनेट द्वारा लगभग 1115 करोड़ रुपए देने का निर्णय लिया गया है।
कृषि विज्ञान केंद्रों के लिए लगभग 1200 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जताया प्रधानमंत्री का आभार
मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय कैबिनेट द्वारा किसानों के हित में लिए गए इस निर्णय की सराहना की है और माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी का आभार माना है।
mpkinews.org मैं आपका स्वागत है इस वेबसाइट में हम आपको मध्य प्रदेश की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे धन्यवाद