MP News : अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कौल ने बताया था कि छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र (अनुसूचित जनजाति) में उप-चुनाव के लिये 10 जुलाई की तारीख तय है। मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा में उपचुनाव आज यानी 10 जुलाई को जारी है। छिंदवाड़ा की इस सीट (अमरवाड़ा विधानसभा) में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। प्रातः 9 बजे तक ही करीब 17% मतदान हो चुका था, जो उस क्षेत्र के मतदाताओं की अपने मताधिकार के प्रति जकरूकता को दर्शाता है।
332 मतदान केंद्रों पर होना है मतदान
यहां 332 मतदान केंद्रों पर जनता अपना नया विधायक चुनेगी,विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 57 हजार 866 मतदाता हैं। इनमें एक लाख 29 हजार 372 पुरूष तथा एक लाख 28 हजार 492 महिला और दो अन्य मतदाता हैं। इस उपचुनाव की मतगणना 13 जुलाई को होगी, और उसी दिन परिणामों की घोषणा भी कर दी जाएगी।
पूर्व विधायक कमलेश शाह ने त्याग दी थी सदस्यता
गौरतलब है कि अमरवाड़ा विधानसभा सीट उस वक्त खाली हो गई थी, जब कांग्रेस के विधायक कमलेश शाह ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और इस्तीफा देकर वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। उनके इस्तीफा देने के बाद विधानसभा सचिवालय ने चुनाव आयोग को सीट रिक्त होने की सूचना भेज दी थी, और तभी से यहां पर उपचुनाव कराया जाना पेंडिंग था।
अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है यह विधानसभा सीट
अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा जिले का एक आदिवासी बाहुल्य इलाका है, और यह विधानसभा सीट आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित है। यहां पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से कमलेश शाह और कांग्रेस की तरफ़ से धीरनशा इनवाती चुनावी मैदान में आमने सामने होंगे।
रोचक और त्रिकोणीय मुकाबले की है उम्मीद
इस क्षेत्र पर जमीनी पकड़ रखने वाली गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (GGP) ने भी अपने प्रत्याशी का ऐलान किया है, और देवरावेन भलावी को अपना प्रत्याशी बनाया है। देवरावेन ने इस साल लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था, किंतु उन्हें लोकसभा चुनाव में मात्रा 50 हजार वोट ही मिले थे। वैसे ज्यादातर चुनावों में अमरवाड़ा की सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय ही होता है और इस बार के उपचुनाव में भी यही उम्मीद है।
शांतिपूर्वक मतदान के लिए प्रशासन ने कर ली है पूरी तैयारी
शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए रिजर्व सहित 62 सेक्टर अधिकारी, केन्द्रीय पुलिस बल की 3 कंपनियां और जिला पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही कुल 1485 मतदान कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है।
- 10 मतदान केन्द्र महिला प्रबंधकीय बूथ के रूप में बनाए गए हैं।
- 53 मेडिकल ऑफिसर की भी ड्यूटी लगाई गई है।
- मतदान कराने के लिये मतदान दल सभी मतदान केन्द्रों में पहुँच गये हैं।
- 13 जुलाई के दिन मतगणना को ध्यान में रखकर भी सारी तैयारियां कर ली गई हैं,
- ताकि शांतिपूर्ण तरीके से पूरी प्रक्रिया निबट सके।
मतदाता पर्ची के साथ आवश्यक दस्तावेज
मतदाता जब मतदान करने जाएं तो मतदाता सूचना पर्ची के साथ 13 फोटो युक्त दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज जरूर लेकर जायें। QR कोड युक्त मतदाता सूचना पर्ची से मतदाता अपने मतदान केन्द्र का नाम, पता, क्रमांक, निर्वाचक नामावली में मतदाता क्रमांक राज्य और जिले का हेल्प लाइन नम्बर जैसी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कर सकेंगे, लेकिन मतदान के लिए एक फोटोयुक्त दस्तावेज जरूरी होगा।
यदि किसी मतदाता के पास मतदाता सूचना पर्ची नहीं है और उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज है, तो 13 फोटोयुक्त वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज दिखाकर मतदाता अपना मतदान कर सकेंगे।
यह हैं 13 वैकल्पिक दस्तावेज
- फोटोयुक्त वोटर आईडी कार्ड,
- आधार कार्ड,
- पैन कार्ड,
- दिव्यांग यूनिक आईडी कार्ड,
- ड्राइविंग लाइसेंस,
- मनरेगा जॉब कार्ड,
- पेंशन दस्तावेज (फोटो सहित),
- पासपोर्ट,
- बैंक पासबुक (फोटो सहित बैंक/डाकघर द्वारा जारी),
- फोटोयुक्त सर्विस पहचान पत्र (केन्द्र/राज्य सरकार/सार्वजनिक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी),
- सांसद, विधायक को जारी आधिकारिक पहचान पत्र,
- एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड,
- स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी) में से कोई भी एक दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकते हैं।
mpkinews.org मैं आपका स्वागत है इस वेबसाइट में हम आपको मध्य प्रदेश की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे धन्यवाद