MP Ujjain News : बाबा महाकाल की सवारी में 1500 डमरू वादक देंगे विशेष प्रस्तुति, बनेगा विश्व रिकॉर्ड

MP Ujjain News : MP News : MP News। MP update। MP latest news। MP CM। MP Cabinet decisions। Ladli bahna yojna News। MP। Mohan yadav। Govt of MP। MP govt schemes। MP government।, Jai sri mahakal। Damru vadan karykram ujjain। Shahi sawari ujjain। 5 अगस्त की शाही सवारी होगी बहुत खास–श्रावण-भादौ मास के तीसरे सोमवार यानी 5 अगस्त को निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी में उत्साह, उमंग और भक्ति का दृश्य और भी अधिक भव्य और विहंगम होगा; और इसका कारण है 5 अगस्त की शाही सवारी में लगभग 1500 डमरू वादक भस्म आरती की धुन पर डमरू का वादन कर विश्व कीर्तिमान रचेंगे और बाबा महाकाल को नगरी को पूरी दुनिया के सामने एक निराले अंदाज में प्रस्तुत करेंगे।

महाकाल लोक के शक्तिपथ और शाही सावरी में होगा डमरू वादन

भोपाल और उज्जैन के डमरु वादक के दल द्वारा महाकाल लोक के शक्तिपथ और सवारी में विशेष प्रस्तुति दी जाएगी। डमरू वादकों द्वारा महाकाल लोक के शक्तिपथ पर प्रातः 11 बजे विशेष प्रस्तुति दी जायेगी। ऐसी उम्मीद है कि इस विशेष आयोजन में सैकड़ों श्रृद्धालु अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

प्रशासन ने कर ली है पूरी तैयारी

इस अनोखे और विशेष कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन और महाकाल प्रबंध समिति द्वारा डमरू वादन के कार्यक्रम की समुचित तैयारियां सुनिश्चित कर ली गई हैं। ऐसा बताया गया है कि इस कार्यक्रम की भव्यता को ध्यान में रखकर प्रशासन द्वारा पहले ही कुछ मॉक ड्रिल कर अभ्यास किया गया है, ताकि कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो। इस अद्भुत कार्यक्रम के लिए डमरू वादकों के दलों को महाकाल प्रबंध समिति द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया गया है, और इसकी आखिरी रिहर्सल रविवार को की गई थी।

प्रदेश के कईं प्रसिद्ध जनजातीय कलाकार भी देंगे प्रस्तुति

जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद के माध्यम से भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी में जनजातीय कलाकारों का दल भी सहभागिता करेगा। मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुरूप बाबा महाकाल की इस सवारी में उत्साह और आकर्षण को और भी कईं गुना बढ़ाने के क्रम में प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों में प्रसिद्ध जनजातीय कलाकारों की प्रस्तुति भी की जाएगी। सोमवार 5 अगस्त को मध्यप्रदेश के निमाड अंचल के पारंपरिक लोकनृत्य काठी नृत्य दल श्री महाकालेश्वर भगवान की तीसरी सवारी में पालकी के आगे भजन मंडलियों के साथ अपनी प्रस्तुति देते हुए चलेगा।

गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा उज्जैन का नाम

यह कार्यक्रम अपनें आप में बहुत अनोखा है इसमें आपको एक साथ मध्य प्रदेश की विविधतापूर्ण संस्कृति, धार्मिक सद्भाव, अनुशासन और आधुनिकता का भव्य प्रर्दशन देखने को मिलेगा। 350 जवानों के पुलिस बैंड की प्रस्तुति के बाद उज्जैन के राजा बाबा महाकाल की सवारी में डमरू वादन का गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने जा रहा है। इसे देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के पंहुचने की उम्मीद है। मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा पालकी में विराजित भगवान को सलामी दी जायेगी।

भगवान श्री महाकालेशवर अलग-अलग रूपों में देंगे भक्तों को दर्शन

सावन के तृतीय सोमवार यानी 5 अगस्त 2024 को भगवान श्री महाकालेश्वर श्री चंद्रमौलेश्वर के रूप में पालकी में, श्री मनमहेश के रूप में हाथी पर और श्री शिव-तांडव रूप में गरूड़ रथ पर विराजित होकर अपनी प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकलेंगे। इसके साथ ही श्री महाकालेश्वर भगवान की सवारी निकलने के पूर्व श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभा मंडप में भगवान श्री चन्द्रमौलेश्वर का विधिवत पूजन-अर्चन होगा और इसके बाद भगवान श्री चन्द्रमोलेश्वर पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे। यदि आप इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बन पाते हैं तो आप इसे घर पर बैठकर भी देख सकते हैं क्योंकि भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी का सजीव प्रसारण श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के फेसबुक पेज पर भी किया जाएगा।

MP News : देवास में होगा अखिल भारतीय उद्यमी सम्मेलन, 6 अगस्त को मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment

WhatsApp Icon