MP health department vacancy 2024 : MP के युवाओं के लिए खुशखबरी, स्वास्थ्य विभाग में निकली कईं भर्तियां, करे आवेदन

MP health department vacancy 2024: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है, प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध मोहन सरकार स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्तियां करने की तैयारी में है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के विभिन्न पदों पर कुल 696 भर्तियां होने वाली हैं। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा इन भर्तियों के लिए नियम तैयार कर लिए गए हैं। गौरतलब है कि उपरोक्त सभी पद सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाएंगे

MP health department vacancy 2024

उपरोक्त 696 पदों पर भर्ती के बाद सरकारी जिला अस्पतालों में मरीजों को फिजियोथेरेपिस्ट समेत कई अन्य आधुनिक सुविधाएं मिल सकेंगी। इसके अलावा यह भी उम्मीद की जा रही है कि हॉस्पिटल असिस्टेंट को लेकर भी मरीजों की शिकायतें कम होंगी, क्योंकि सबसे ज्यादा भर्ती हॉस्पिटल असिस्टेंट के पद पर ही होना है

निम्नलिखित पदों पर होनी है भर्ती

मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार ओ टी टेक्नीशियन (operation theatre Technician), फिजियोथेरेपिस्ट (physiotherapists), सीनियर हॉस्पिटल असिस्टेंट (senior hospital assistant), हॉस्पिटल असिस्टेंट और काउंसलर (councillors) की भर्तियां करने जा रही है

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भर्ती के नियम

वरिष्ठ चिकित्सालय सहायक (senior hospital assistant)– इसके कुल 17 पद हैं, जो सभी प्रमोशन के माध्यम से भरे जाएंगे, यह पद चिकित्सालय सहायक (यानी हॉस्पिटल असिस्टेंट) के प्रमोशन द्वारा भरे जाएंगे, प्रमोशन का निर्णय विभागीय पदोन्नति समिति करेगी इस पद पर सेलेक्ट होनेके लिए कम से कम 5 वर्ष का अनुभव अनिवार्य है

हॉस्पिटल असिस्टेंट (hospital assistant)

हॉस्पिटल असिस्टेंट के कुल 524 पद है जो सभी सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाएंगे। इनके लिए आयु सीमा- 18 से 40 वर्ष। इनके लिए योग्यता आठवीं परीक्षा पास होना अनिवार्य है।

फिजियोथेरेपिस्ट (physiotgerapist)

इसके कुल 21 पद है, जिनके लिए आयु सीमा– 18 से 40 वर्ष है। शैक्षणिक योग्यता- भौतिक चिकित्सा में स्नातक उपाधि (बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी), साथ ही इस पद पर भर्ती के लिए मध्यप्रदेश सह चिकित्सीय परिषद में जीवित पंजीयन भी अनिवार्य है।

शल्य क्रिया टेक्नीशियन (surgery technician)

शल्य क्रिया टेक्नीशियन हेतु कुल 143 पद हैं, जो सभी सीधी भर्ती द्वारा भरे जाएंगे। इनके लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तय की गई हैशल्य क्रिया टेक्नीशियन पद के लिए शैक्षणिक योग्यता- 10+2 में पास होना अनिवार्य है (जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान व भौतिक शास्त्र के साथ)। इसके अलावा ओ.टी टेक्नीशियन का डिप्लोमा पाठ्यक्रम भी होना चाहिए साथ ही मध्यप्रदेश सह चिकित्सीय परिषद में जीवित पंजीयन भी आवश्यक होगा।

काउंसलर (councillor)

काउंसलर के कुल 08 पद हैं जिन्हें सीधी भर्ती द्वारा भरा जाएगा। इनके लिए आयु सीमा 18 से 40 साल तय की गई है काउंसलर के पद हेतु योग्यता में मास्टर ऑफ सोशल वर्कर (एम.एस.डब्ल्यू) और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन काउंसलिंग एंड फैमिली थैरेपी (पी.जी.डी.सी.एफ.टी) होना अनिवार्य है।

Indian Army Bharti 2024 : इंडियन आर्मी में भर्ती होने का सुनहरा मौका एसएससी के लिए नोटिफिकेशन जारी मिलेगी 2 लाख सैलरी

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment

WhatsApp Icon